Thursday, May 9, 2019

Ajay mobile Shop mawai khurd mall Lucknow


Ajay mobile Shop mawai khurd mall Lucknow Uttar Pradesh India

Wednesday, November 14, 2018

आंट गढ़ी सौरा में हटाई गई मूर्ति हुआ बवाल रोड जाम प्रदर्शन

माल मे मूर्ति हटाने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण दो मुकदमे दर्ज

Please follow and like us:
माल मे मूर्ति हटाने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण दो मुकदमे दर्ज

लखनऊ। जय कलम माल थाना क्षेत्र के आंट गढ़ी सोगरा गाॅव मे सरकारी सज़ीन पर रख्खी गई दो मूर्तियो को हटाने पुलिस पहुॅची तो वहंा ग्रामीणो ने मूर्ति हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया। सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से स्थापित की गई भीम राव अम्बेडकर और हनुमान जी की मूर्ति हटाने पहुॅची पुलिस का जब तीखा विरोध शुरू हुआ तो कई थानो की फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा मूर्ति हटाने का विरोध कर रहे ग्रामीणो का कहना था कि हम हनुमान जी की मूर्ति नही हटाने देंगे और जहां पर मूर्ति स्थापित की गई है वहा हनुमान जी का मंदिर बनेगा लेकिन पुलिस ने ग्रामीणो की एक न सुनी और भारी विरोध के बीच गैर कानूनी तरीके से सरकारी ज़मीन पर स्थापित की गई दोनो मूर्तियो को वहा से हटा कर माल थाने मे सम्मान पूर्वक रखवा दिया। हलके बल पूर्वक पुलिस द्वारा मूर्तिया हटाए जाने के बाद ग्रामीणो ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर ग्रामीणो को खदेड़ दिया। बताया ये भी जा रहा है कि सरकारी ज़मीन से मूर्तियो हटाने पहुॅची पुलिस पर ग्रामीणो ने पथराव भी किया लेकिन एएसपी ग्रामीण और सीओ मलिहाबाद पथराव की बात से इन्कार कर रहे है। सीओ मलिहाबाद का कहना था कि माल के आंट गढ़ी सोगरा गाॅव मे सरकारी ज़मीन पर गैर कानूनी तरीके से स्थापित की गई भीमराव अम्बेडकर और हनुमान जी की मूर्तिया स्थाापित किए जाने की सूचना के बाद एसडीएम साहब के साथ पुलिस वहा से मूर्तिया हटाने पहुॅची थी जिस पर ग्रामीणो ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने ग्रामीणो को समझा बुझा कर मूर्तियो को वहंा से हटवा कर माल थाने मे रखवा दिया है। उन्होने बताया कि माल पुलिस की तरफ से दो मुकदमे दर्ज किए गए है । बताया जा रहा है कि जिस ज़मीन पर ग्रामीणो द्वारा मूर्तियां स्थापित की गई थी वो ज़मीन सरकारी ज़मीन है जिसकी शिकायत पुलिस को मिली और एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ वहंा पहुॅचे तो उन्हे हलके फुल्के नही बल्कि भारी विरोध का समाना करना पड़ा बताया ये भी जा रहा है कि कुछ लोगो ने इस प्रकरण को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के सख्त तेवर के सामने माहौल बिगाड़ने वालो की एक न चली और पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से स्थापित की गई दोनो मूर्तियो को वहा से सम्मान पूर्वक हटा कर माल थाने पहुॅचा दिया है। मूर्तिया हटाए जाने के बाद क्षेत्र माहौल काफी गर्म बताया जा रहा है एहतियात के तौर पर वहंा पुलिस को भी चैकन्ना रहने के लिए कहा गया है।